बंदे ने बना दी 6 सीटर बैटरी साइकिल, लागत जानकर आनंद महिंद्रा भी हैरान
Dec 02, 2022, 08:36 AM IST
6 Battery Seater Bicycle: आपने कई पहियों वाली या कई सवारी वाली साइकिल कभी ना कभी किसी वीडियो या पिक्चर में देखी होगी. लेकिन गांव के एक बंदे ने कमाल कर दिया. उसने 6 सीटर बैटरी वाली साइकिल बनाई है, वह भी बहुत ही कम लागत पर. और इस साइकिल का डिजाइन देखकर मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैरान हैं. उन्होंने खुद यह वीडियो अपने ही टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है. आनंद महिंद्रा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह सवारी बहुत ही कारगर है जहां बस और दूसरे बड़े वाहन नहीं जा सकते.