Video: न जाने क्या कराएगा रील का रोग, युवक ने पिल्लों को बीयर पिलाते हुए बनाया वीडियो
Agra/ Manish Gupta: रील का रोग इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए जानवरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने लगे हैं. आगरा के थाना सिकंदरा इलाके के शास्त्रीपुरम में एक युवक डॉगी के पिल्लों को बीयर पिलाते हुए रील बनाता हुआ देखा गया. युवक की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर युवक की क्लास लगा रहे हैं और उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.