WATCH: लड़के ने दिखाई अद्भुत कला, केले के पत्ते पर बना दी श्री राम की पेंटिंग
Shree Ram Photo on banana leaf: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं कुछ वीडियोज़ देख कर आपकी हंसी निकल जाती है तो कुछ वीडियो देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां एक शख्स केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की की फोटो बनाता है. भगवान राम की इस फोटो को देखकर यूजर्स भक्ति में लीन हो रहे हैं. देखिए ये वीडियो.