Slackline Walk: चीन के लड़के ने बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख गले में अटक जाएंगी सांसें
Slackline Walk World Record: चीन के एक लड़के ने सबसे तेज Slackline Walk का रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. इस लड़के 100 मीटर स्लैकलाइन वॉक को महज एक मिनट 15 सेकंड के करीब समय में पूरा कर दिया. देखिये उसके कारनामे का हैरतअंगेज वीडियो.