बंदे ने ट्रेडमिल जैसी कसरत करने का लगाया गजब तरीका, सेकंडों में किया जुगाड़
Wed, 28 Dec 2022-2:36 pm,
Jugad Viral Video: जुगाड़ तकनीक में हिंदुस्तानियों का जवाब नहीं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक शख्स ने बर्तन साफ करने के शैंपू की कुछ बूंदें फर्श पर डाली और सेकंडों में ट्रेडमिल पर जैसी कसरत करने का जुगाड़ बना दिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, और लोग कह रहे हैं यह भारत है जनाब सेकंडों में करते हैं कोई भी जुगाड़.