शादी के प्रपोजल में हड्डी बनकर आ गया डिज्नीलैंड का कर्मचारी, फिर देखो क्या हुआ
Disneyland Paris: एक प्रेमी बड़ा साहस बंटोरकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर पाता है. लेकिन अगर कोई एनवक्त पर आकर सारा मामला बिगाड़ दे तो आप समझ सकते हैं कि कितना गुस्सा आएगा. इस वीडियो में देखिए कैसे जब एक शख्स डिज्नीलैंड पेरिस में अपनी प्रेमिका अंगूठी देकर शादी के लिए प्रपोज करने वाला था तभी वहां डिज्नीलैंड का कर्मचारी आ गया और उन्हें वहां से हटा दिया. देखिए इसके बाद क्या हुआ.