Viral Video: बिजली की तेजी की तरह गजब फुटबॉल खेला शख्स, लेकिन बॉल की जगह खुद ही हो गया गोल
प्रदीप कुमार राघव Tue, 08 Aug 2023-11:37 am,
Football Viral Video: कभी-कभी ज्यादा उत्साह और फुर्ती में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि हमारा मजाक बन जाता है. इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक शख्स इतनी तेजी के साथ फुटबॉल खेला कि बॉल की जगह खुद ही गोल हो गया. इस वीडियो को देख लोग खिलाड़ी की फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उसकी मूर्खता का मजाक भी उड़ा रहे हैं.