देखें किंगफिशर का कैसा हुआ रेस्क्यू, सर्दी से पाइप पर जम गए थे पंजे
Jan 13, 2023, 08:18 AM IST
Kingfisher Bird Viral Video: नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक किंगफिशर पाइप पर जम चुके अपने पंजों की वजह से उड़ नहीं पा रहा है तभी एक शख्स अपनी हथेलियों की गर्मी से उसे राहत देते हुए मुक्त कराता है.