Wolf Viral Video: कंटीली तार में फंसे भेड़िये को बचाने लगा शख्स, फिर देखिये क्या हुआ
Wolf Rescue Viral Video: भेड़िया एक खतरनाक जानवर होता है फिर भले ही वह मुसीबत में हो, कोई शख्स मुश्किल ही उसे बचाने का साहस करेगा. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स कंटीली लोहे की तार में फंसे एक खूंखार भेड़ियो को बचाता है. हालांकि ऐसा करते वक्त वह शख्स भी काफी डरा हुआ था.