बाप रे ! ऐसी जगह भी कोई साइकिल चलाता है, वीडियो वायरल
Jan 16, 2023, 07:36 AM IST
Viral Video: इंसान में हमेशा कुछ न कुछ नया और साहसिक करने की फितरित रही है. और कुछ शख्स तो ऐसा करने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स बांध की दीवार पर साइकिल चला रहा है. एक तरफ सड़क है लेकिन दूसरी तरफ बांध की गहरी खाई है.