Viral Video: बर्फीली बहती नदी पर अनोखी सवारी, वीडियो हुआ वायरल
Floating Ice Viral Video: ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में इतनी सर्दी पड़ती है कि नदी और झरने की सतह भी जम जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स बर्फ के बड़े से टुकड़े पर बहती ही नदी में सवारी कर रहा है. यह वीडियो काफी रोमांचित कर देने वाला है.