Viral Video: एक ही मंडप में दूल्हे ने चार लड़कियों से की शादी, हकीकत है या प्रैंक कहना मुश्किल
Marriage Viral Video: शादी करना जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला माना जाता है और शादी के बाद कई तरह की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि शादी के बाद आदमी की आजादी छिन जाती है. लेकिन इस वीडियो में देखिये एक शख्स एक ही मंडप में चार दुल्हनों संग फेरे ले रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस वायरल वीडियो को प्रैंक बता रहे हैं.