Viral Video: यमराज की सवारी पर सरपट दौड़ता दिखा लड़का, देखने वालों के उड़ गए होश
Bull Riding Video: सांड को बहुत गुस्सैल जानवर माना जाता है. उसे छूना मात्र ही उसके गुस्से को आमंत्रण देने जैसा है. लेकिन एक शख्स इसी गुस्सैल जानवर की सवारी करते हुए सड़क और गलियों में दौड़ता दिखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.