Video: ताजमहल की मीनार से वीडियो कॉल करता नजर आया युवक, सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
प्रदीप कुमार राघव Wed, 16 Oct 2024-5:23 pm,
Agra: दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल इन दिनों अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सुर्खियों में रहता है. कभी कोई मजार पर गंगा जल चढ़ा देता है तो कोई वहां नमाज पढ़ने पहुंच जाता है. और अब एक ताजा वीडियो में एक युवक ताज की प्रतिबंधित मीनार पर चढ़ वीडियो कॉल करता हुआ नजर आया. युवक करीब आधा घंटा मीनार पर चढ़कर किसी से वीडियो कॉल पर बात करता रहा.