Haridwar Roorkee News: मुर्गे का खून लगाकर पुलिस को मूर्ख बनाना युवक को पड़ा भारी, पड़ गए लेने के देने
Jun 09, 2022, 23:45 PM IST
हरिद्वार में रुड़की के भगवानपुर कोतवाली में साथी से हुए झगड़े के बाद उसे झूठे केस में फंसाने के लिए एक युवक मुर्गे का खून अपने सिर और कपड़े पर छिड़क कर पहुंच गया. उसने पुलिस को झूठी कहानी बताते हुए खुद को गंभीर बताया और तुरंत मेडिकल कराने का दबाव बनाया. पुलिस को शक हुआ. ऐसे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सच उगल दिया जिसके बाद भगवानपुर पुलिस ने आरोपी रिहान को हिरासत में ले लिया है. दरअसल यहां के शाहपुर के रहने वाला रिहान का झगड़ा कादीर के साथ हो गया था. रिहान अपने सिर पर और कपड़ों पर मुर्गे का खून लगाकर मेडिकल की चिट्ठी लेने कोतवाली पहुंच गया. परंतु जैसे ही थाना भगवानपुर पुलिस ने उसके सिर की चोट देखी तो सिर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं मिले, तब रिहान पुत्र शमशाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मुर्गे का खून लगाकर मेडिकल की चिट्ठी प्राप्त करने आया था.