सन बाथ के बाद अब मार्केट में आया सड़क बाथ, VIDEO देख बताइए क्या आप भी करेंगे ऐसा WATCH
Dec 09, 2022, 21:27 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लड़की के साथ सड़क पर खड़ा है. सड़क पर पानी भी भरा हुआ है जिससे होकर जाने वाली कार दोनों पर पानी का तेज छिंटा मार रही है. दोनों उस पानी में मजे से नहा भी रहे हैं. देखिए वीडियो....