Video: चप्पल उतारी, भगवान के आगे हाथ जोड़े, और चोर ने मूर्ति, लोटे और घंटे पर कर दिया हाथ साफ
रामनगर/ सतीश कुमार: उत्तराखंड के काशीपुर के रामनगर में गजब चोरी का अजब वीडियो सामने आया है. यहां कोसी बैराज के पास स्थित बालाजी मंदिर में चोरी का CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे चोर भगवान के सामने आने से पहले चप्पल उतारता है फिर हाथ जोड़कर दंडवत प्रणाम करता है और इसके बाद भगवान की पीतल की मूर्ति, पूजा को लोटा और घंटी चुराकर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाता है. श्रद्धावान चोर की यह करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.