Viral Video: फनियर सांप से पंगा ले रहा था शख्स, देखिये फिर सांप ने क्या किया
Snake Viral Video: सांप को देखकर यूं तो अक्सर लोगों की हवा खराब हो जाती है लेकिन कुछ लोग सांप से भी पंगा लेने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फनियर सांप को छेड़ता दिख रहा है. गुस्से में सांप उसे डंसने के लिए दौड़ता है, फिर देखिये आगे क्या हुआ.