Video: इस सांप ने मुझे काटा है... सांप को बोरे में बंद कर पीड़ित युवक पहुंचा अस्पताल, देखें कैसे बची जान
Budaun Viral Video: सदर कोतवाली में देर रात एक सांप निकल आया, इसके बाद पुलिसकर्मियों हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम सांप को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचती उससे पहले ही कोतवाली के बाहर कपड़ों पर प्रेस करने वाला एक युवक मौके पर पहुंच गया और खुद को सांप पकड़ने में एक्सपर्ट बताते हुए सांप पकड़ने लगा. लोगों ने मना भी किया लेकिन युवक नहीं माना. इसके बाद सांप ने उसको डस लिया. युवक सांप को बोरे में बंद करके जिला अस्पताल पहुंच गया और इलाज के लिए मदद मांगी डॉक्टर्स ने उसको एक के बाद एक दस बेरम के इंजेक्शन लगाए तब उसकी जान बची.