Video: SSP ऑफिस के सामने मचा हड़कंप, युवक ने खुद पर डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में SSP ऑफिस के ठीक सामने एक युवक ने खुद के ऊपर डीजल डाल लिया, जिससे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया. मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई. युवक का आरोप है कि उसके घर में घुसकर मारपीट और रुपये लूटने की घटना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.