Ghazipur News: समीक्षा अधिकारी बनने निकला युवक नग्न होकर घुसा कोतवाली में, वजह जान पुलिस भी हुई हैरान
Feb 12, 2024, 21:02 PM IST
Ghazipur Viral Video: गाजीपुर के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां समीक्षा अधिकारी की परीक्षा छूट जाने पर एक युवक अपना आपा खो बैठा और सड़क पर नग्न होकर धारदार चीज से खुद को घायल कर लिया. युवक इसी हालत में कोतवाली पहुंचा. जब पुलिस ने उसकी इस हालत की वजह पूछी तो उसने बताया कि बस वाले की लापरवाही की वजह से उसकी परीक्षा छूट गई. वह उस परीक्षा के लिए चार साल से तैयारी कर रहा था.