Viral Accident: मौत के ट्रेलर की तरह छूकर निकल गई गाड़ी, वीडियो देख गले में अटक जाएगी सांस
Accident Viral Video: आपने कई सड़क दुर्घटनाएं देखी होंगी. जरी सी गलती में जान चली जाती है. लेकिन इस वीडियो में देखिये संतुलन खोने के बाद भी वाहन चालक ने सड़क किनारे जा रहे शख्स को ऐसे बचाया मानों यमराज को एन वक्त पर जरूरी काम याद आ गया हो. देखिये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.