Gonda Viral Video News: गोंडा में बिगड़ सकता था कानपुर की तरह सांप्रदायिक माहौल, पुलिस ने फकीरों से अभद्रता और जबरन `जय श्रीराम` बुलवाने वाले युवक को हिरासत में लिया
Jun 09, 2022, 20:22 PM IST
कानपुर हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि गोंडा जिले से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग धर्म विशेष के लोगों के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक शख्स हाथ में डंडा लिए धमकाते हुए आधार कार्ड की मांग कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभद्र व्यवहार के साथ युवक समुदाय विशेष के लोगों से कान पकड़वा कर जय श्रीराम के नारे लगवाता दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने घटना की जांच की. जांच में मालूम हुआ कि यह वीडियो खरगूपुर थाना क्षेत्र का है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरा मामला जाना.