Video: यमराज की तरह सड़क पर फरसा लेकर घूमता रहा सिरफिरा, आते जाते कई लोगों को किया अधमरा
Varanasi/Dinesh Mishtra: वाराणसी में मामूली विवाद पर युवक ने फरसा से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक नेपाली है. हमले में घायल चार को गहरी चोट लगी है. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के बाद आक्रोशित इलाके के लोगों भेलूपुर थाने पर घेराव किया है.