Video: युवक की बाल-बाल बची जान, बाढ़ क्षेत्र में बाइक लेकर घुसना युवक को पड़ा भारी
फेतहपुर/अवनीश सिंह: लगातार बारिश से फतेहपुर के कई इलाकों में यमुना में बढ़े पानी से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ललौनी थाना क्षेत्र कोर्राकनक गांव में एक युवक बाइक के साथ बाढ़ क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहा था तभी पानी के तेज बहाव में वह बहने लगे. खुशकिस्मती इस बात की रही कि स्थानीय लोगों ने युवक को बहते हुए देख लिया इसके बाद बड़ी मुश्किल से युवक की जान बचाई जा सकी. बहते हुए युवक के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.