जांच के लिए गई महिला ASI को मैनेजर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
May 30, 2023, 13:18 PM IST
Video: अंबाला के नारायणगढ़ में विराट मैरिज पैलेस में पॉक्सो एक्ट मामले में कार्रवाई करने गई महिला एएसआई से मैनेजर ने हाथापाई की. कुछ दिन पहले इस मैरिज पैलेस में रेड के दौरान 13 कपल्स पकडे थे. इसी मामले में नाबालिग की निशानदेही पर महिला ASI जांच के लिए आई थी.