ISKCON: `कसाइयों को गाय बेचता है इस्कॉन`, मेनका गांधी ने लगायाआरोप, मंदिर प्रशासन ने दिया `करारा जवाब`
Sep 27, 2023, 17:15 PM IST
ISKCON Controversy : भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर हमला किया। उन्होंने इस्कॉन को देश का 'सबसे बड़ा धोखेबाज' संगठन बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। हालांकि, इन आरोपों का इस्कॉन ने भी जवाब दिया है। उसने आरोपों को 'निराधार और झूठा' करार दिया।