Manish Kashyap Video: `जेल में लोग गांजा और स्मैक लोग पीते हैं, हमारे मुंह पर धुआं छोड़ते हैं`
Sep 23, 2023, 14:22 PM IST
Manish Kashyap Video: मनीष कश्यप (Manish Kashyap) तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल करने सहित अन्य मामलों को लेकर जेल में है. वहीं, शुक्रवार को पटना के कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप जमकर बिहार सरकार के सिस्टम और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला. मनीष कश्यप ने कहा कि जेल का सिस्टम पर पूरी तरह फेल है. हम तंग आ गए हैं. एक कैदी गाड़ी में 60 से 65 लोगों को ठूंस-ठूंसकर कर भेजा जाता है. हाजत में गांजा और स्मैक लोग पीते हैं, हम जब मना करते हैं तो मुंह पर धुंआ छोड़ते हैं. यह स्थिति जेल की बनी हुई है. जेल और हाजत में इस तरह की स्थिति बनी है तो लोग क्या करेंगे? हम नशा विरोधी काम सभी दिन करते आए हैं, लेकिन आज नशे के बीच में हमको रहना पड़ रहा है.