लड़की ने बजाया Music, दौड़ते हुए उसके पास आ गईं कई गायें और सुनने लगीं धुन
Mar 14, 2021, 15:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़की बैठ कर Accordion बजा रही है. म्यूजिक की आवाज सुनकर न जानें कितनी गायें उसकी तरफ दौड़ते हुए चली आती हैं और एक साथ खड़े होकर धुन सुनती हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...