G-20 समिट के लिए भोले की नगरी में हुआ मैराथन, प्रतिभागियों में दिखा गजब उत्साह
Jan 21, 2023, 15:27 PM IST
G 20 summit 2023: जी-20 समिट से जनता को जोड़ने के लिए यूपी सरकार पूरी कोशिश में लगी है. इसी कड़ी वाराणसी में मैराथन का आयोजन किया गया. बता दें कि इसी तरह के मैराथन लखनऊ, आगरा और दूसरे कई शहरों में भी किए जा रहे हैं.