Video: दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, देखते रह गया घोड़ीवाला
Jan 11, 2021, 09:00 AM IST
शादी के दौरान घुड़चढ़ी हर दूल्हे का सपना होता है, लेकिन कभी-कभी परेशानी भी उठानी पड़ती है. इस वीडियो में दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ. वह घोड़ी पर सवार था, लेकिन घोड़ी को बिदका दिया, फिर क्या था घोड़ी ने दौड़ लगा दी. दूल्हा संभाल नहीं पा रहा और घोड़ी मालिक कुछ कर नहीं पाया. घोड़ी दूल्हे को लेकर फरार हो गई. देखिए वायरल वीडियो...!