Unique baraat: दूल्हे की जिद के आगे तेज आंधी और बारिश भी बेअसर, दुल्हन को लेने निकल पड़ी बारात
Marriage Procession Viral Video: शादी, विवाह के मौके पर अक्सर मौसम खराब होते हुए देखा होगा, बाराती यहां वहां रुक जाते हैं सारी व्यवस्था खराब हो जाती है. लेकिन इस वीडियो में देखिये कैसे तेज आंधी और बारिश में भी बारात रुकी नहीं और दुल्हन को लेने के लिए आगे बढ़ती रही.