Video: वो रहम की भीख मांगती रही, दहेज के दानव विवाहिता को पेड़ से बांधकर पीटते रहे...
Aligarh Viral Video:यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।। मनुस्मृति के तृतीय अध्याय की इन पंक्तियों का अर्थ है कि जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आई एक ऐसी तस्वीर ने खुद यहां नारी की हालत को बयां किया है. शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि लालच के आगे नारी की कोई जगह नहीं है. अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है और यह उत्पीड़न सिर्फ और सिर्फ दहेज के लिए किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है.