Mars Transit 2023: मंगल ने फिर बदली अपनी चाल, नहीं किये ये उपाय तो होगा बुरा हाल
Mars Transit 2023 in Virgo: मंगल ने फिर अपनी चाल बदल ली है. कुंडली के सेनापति माने जाने वाले मंगल 18 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के राशि परिवर्तन से ज्यादातर राशियों पर दुष्प्रभाव ही पड़ता है. इसलिए ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी इस वीडियो में बता रहें हैं मंगल के कुछ ऐसे कारगर उपाय जिनसे मंगल आपका अमंगल नहीं कर पराएगा.