जंतर-मंतर पर पहुंची शहीद भगत सिंह की भांजी, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
May 06, 2023, 21:54 PM IST
Wrestlers protest At Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवालों के धरने प्रदर्शन में Shaheed Bhagat Singh की भतीजी Gurjeet Kaur भी पहंची थी, जिस दौरान उन्होंने इस धरने से जुड़े अपने कई विचारों को मीडिया के सामने रखा ,ऐसे में आइयें जानते है जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में क्या कहना है Gurjeet Kaur का देखें और जाने..