Rashifal: मेष समेत इन चार राशियों के आएंगे अच्छे दिन, अक्टूबर में खुलेगा भाग्य
Masik Rashifal in October: मेष से कर्क राशि तक अक्टूबर का राशिफल टैरो कार्ड से जानें. मेष राशि के जातक बुरी नजर से बचकर रहें. आपको बुरी आदतों से भी पीछा छुड़ाना जरूरी है.वृषभ राशि वाले ख्यालों में खोए रहेंगे रिलेशनशिप को लेकर. बिजनेस में काफी सारे अवसर सामने आएंगे.मिथुन राशि वाले आप बहुत ही व्यावहारिक हैं, भावनाओं पर नियंत्रण रखते हैं. आप जोखिम भरे काम में अब हाथ नहीं डालेंगे. कर्क राशि के जातक जान लें- दोस्ती के लिए ये महीना बहुत अच्छा है आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा ये माह.