Haridwar News: हरिद्वार में ढके गए मस्जिद और मजार, मयखानों पर भी चढ़ा पर्दा - देखें वीडियो
Jul 26, 2024, 20:13 PM IST
Haridwar News/करण खुराना: इस बार सावन का कांवड़ मेले में नेम प्लेट को लेकर शुरू हुआ बवाल अभी पूरी तरह से थमा भी नही था कि हरिद्वार में प्रशासन का एक कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली मस्जिद और मजार को पर्दों से ढकने का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.