Bhojpuri Song: मास्क गर्ल ने खेसारी के गाने पर छत पर मटकाई कमर, यूजर्स बोले- आम्रपाली को दे रही टक्कर
Oct 03, 2022, 07:36 AM IST
Mask Girl Ka Video: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'मर्द अभी बच्चा बा' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 'मर्द अभी बच्चा बा' भोजपुरी आइटम सॉन्ग पर मास्क गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मास्क गर्ल छत पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है.