अलीगढ़ के कैनरा बैंक में लगी आग, तमाम कागजात जाल कर हुए राख
अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र अंतर्गत आगरा रोड स्थित कैनरा बैंक में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे अचानक आग लग गई. बैंक से जब स्थानीय लोगों ने धुआं निकलता हुआ देखा, तो इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को भी दे दी. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां और फायर सेफ्टी के जवान मौके पर पहुंच गए. फायर सेफ्टी के जवानों ने आग को बुझाना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से बैंक के अंदर फर्नीचर और कुछ कागजात जलकर राख हो गए लेकिन कैश पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि कैश बैंक में डबल लॉक में रखा हुआ था. बैंक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है