Firozabad Video: नामी कंपनी का भरा हुआ सामान लेकर जा रही कैंटर में लगी भीषण आग, देखे वीडियो
Firozabad Video: फिरोजाबाद में रामगढ़ थाना क्षेत्र के शांती रोड हाइवे पर एक हादसा हुआ, जहां पतंजलि का सामान लेकर जा रही कैंटर गाड़ी में तेज धमाके के साथ आग लग गई. गाजियाबाद से शिकोहाबाद जा रही गाड़ी में अचानक आग लगी और कैंटर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी सामान जल चुका था. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन सामान की भारी क्षति हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की तलाश की जा रही है.