Video: देवभूमि के जंगलों में फिर तांडव करने लगा आग, लपटों के विकराल रूप ने मचाई भगदड़
Video: Nainital-Haldwani Road पर रूसी बाईपास के अस्थायी पार्किंग स्थल के पास जंगल में भीषण आग लग गई. जंगल की आग दुकानों और पर्यटन पुलिस चौकी तक पहुंचने से लोग घबरा गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पानी की बौछार के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को कुछ असंतुष्ट तत्वों ने नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर रूसी बाईपास के पास Sailia village के जंगल में आग लगा दी. चीड़ का जंगल होने के कारण बुधवार सुबह तक आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई और उग्र रूप धारण कर लिया. वीडियो देखें