VIDEO : अस्पताल में भयंकर आग से 21 की मौत, जान बचाने को छतों से कूदे लोग
Apr 19, 2023, 12:36 PM IST
China Hospital fire : चीन के चांगफेंग अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. 21 लोगों की मौत हो गई इस अग्निकांड में.कई मरीज बेडशीट को रस्सी बनाकर कूदे. एसी पर बैठकर जान बचाते दिखे मरीजआग की लपटों ने घेर रखा था पूरे अस्पताल को. इस अफरातरफरी औऱ दहशत में कुछ मरीज तो किस्मतवाले रहे और कूदकर जान बचा पाए,लेकिन कुछ जिंदा जल गए.