Video: सावन के पहले दिन द्वारिकाधीश में मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सोने के हिंडोले में ठाकुर जी ने दिये दर्शन
Mathura Dwarkadhish Temple: सावन का महीना शुरू होने के साथ ही पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री द्वारकाधीश महाराज के मंदिर में विशेष मनोरथों की आयोजनों कार्यक्रम शुरू हुआ. श्रावण मास के पहले दिन ठाकुर जी ने स्वर्ण रजत हिंडोलों में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिये. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखी गई.