Mathura News: मथुरा में बागेश्वर धाम के बाद अब सामने आए हैं अवध सरकार वाले पर्ची बाबा, बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियों का है दावा
Aug 05, 2024, 23:57 PM IST
UP News: मथुरा के गोवर्धन में धीरेंद्र शास्त्री के जैसे ही एक और बाबा का नाम सामने आया हैं. जो कि पर्ची वाले बाबा के नाम से कुछ सुर्खियों में हैं. ऐसे दावे किए जाते हैं कि बाबा लोगों का भविष्य तो बताते ही हैं इसके साथ ही सबकी समस्याओं को भी वो दूर करते हैं. आइए जाने आखिर यह बाबा हैं कौन और कहां रहते हैं? किस तरह से भक्तों की समस्याओं को हल निकालते हैं?