गोकुल की छड़ी मार होली में राधा कृष्ण बने कलाकारों संग जमकर नाचे लोग, खूब उड़ा रंग गुलाल
Mar 04, 2023, 17:27 PM IST
मथुरा की होली विश्वप्रसिद्ध है. गोकुल की छड़ी मार होली में राधा कृष्ण बने कलाकारों संग जमकर नाचे लोग, खूब उड़ा रंग गुलाल. इससे पहले बरसाने की होली, वृंदावन की होली, राधा कृष्ण की होली, फूलों की होली और अब गोकुल की होली ने मथुरा का माहौल बदल दिया.