मथुरा का भंगेड़ी बंदर, रोज पीता है काजू-बादाम से बनी स्पेशल ठंडाई
Mathura video: मथुरा के श्याम घाट पर एक अनोखा नजारा दिखाई देता है, जहां एक बंदर, जिसे स्थानीय लोग चीकू कहते हैं, हर दिन 3 बजे भांग पीने आता है. चीकू के लिए स्थानीय लोग काजू, बादाम, किसमिस जैसे मेवे से सजी स्पेशल ठंडाई तैयार करते हैं.