बंदरों ने पांच साल के बच्चे को दौड़ाया, तो लोग देखते रहे तमाशा
मथुरा में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इसकी बानगी देखने को एक बार फिर मिली है. वृंदावन में घर जा रहे 5 साल के मासूम पर बंदरों ने हमला बोल दिया. गनीमत रही कि उस समय मौके से निकल रहे लोगों ने शोर मचा दिया, जिसके कारण बंदर बच्चे को छोड़कर भाग गए. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. ये मामला वृंदावन के मदन मोहन घेरा क्षेत्र का है. जहां गोपाल चतुर्वेदी का 5 साल का बेटा किसी काम से घर से बाहर आया था तभी मासूम अपने घर वापस जा रहा था तो मदन मोहन मंदिर के लिए सीढ़ियों की तरफ से जाने वाले रास्ते पर बंदरों ने उस पर अटैक कर दिया. अचानक हुए हमले से किशन घबरा गया और चीखने लगा. स्थानीय लोगों ने बमुश्किल 5 साल के बच्चे को बचाया तो कुछ लोग तमाशा ही देखते रहे.