Video: मीका सिंह के सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया ऐसा जवाब, रह गए सन्न, मथुरा पहुंचे थे सिंगर
Meeka Singh Meet Premanand Maharaj: मशहूर सिंगर मीका सिंह के सवाल पर प्रेमानंद महाराज के जवाब का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीका सिंह ने प्रेमानंद महाराज से पूछा था कि अपने सर्कल की वजह से उन्हें भागवतिक संगति नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में वे मन में अच्छे विचारों के लिए क्या उपाय कर सकते हैं देखिय मीका के इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कितना सुंदर और मोहक जवाब दिया है. बता दें कि मीका सिंह हाल ही में मथुरा घूमने के लिए आए थे.