Mathura Janmashtami Video: मथुरा में जन्माष्टमी प्रकट हुए श्रीकृष्ण, कमलों के बीच से अवतरित हुए कन्हैया लाल
Janmashtami Video: मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पर्दे खोले गए और आरती की गई। इससे पहले 1008 कमलों से कन्हैयालाल का सहस्त्रार्चन कराया गया. आरती के बाद कन्हैया का दुग्धाभिषेक किया गया. मंत्रोच्चार के बीच भक्त भी जयघोष करते रहे.