Mathura Banke Bihari Temple Stampede: मथुरा बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत, कई घायल
Aug 20, 2022, 12:31 PM IST
उत्तर प्रदेश की कृष्ण नगरी मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के वक्त भीड़ में दबने से दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दम घुटने से 2 लोगों की मौत हुई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से लोग कान्हा के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. जिसकी वजह से अक्सर भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है.